Wednesday, April 30, 2025

थंडीचा कडाका वाढलाय…Bajajचा स्वस्त रूम हिटर, 2 वर्षांची वारंटी

Bajaj Bajaj Majesty RX11 …बजाज का ये फैन रूम हीटर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्ट है, जहां इसकी लिस्टिंग प्राइस 3,279 रुपए है, जिसे आप फिलहाल 27 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 2,399 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप Bajaj Majesty RX11 ब्लोअल फैन रूम हीटर को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो इसे आप केवल 106 रुपए मंथली देकर भी खरीद सकते हैं. इसके साथ ही बजाज के इस रूम हीटर पर आपको ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर कई दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे.
ये रूम हीटर 2000W का है जो आपको भरपूर गर्माहट देता है. इस रूम हीटर को स्लो, मीडियम और हाई पर एडजस्ट किया जा सकता है. इसके अलावा इस रूम हीटर में ऑटोमेटिक पावर कट का ऑप्शन दिया है, जो रूम के गर्म होने पर अपने आप रूम हीटर को बंद कर देता है. वहीं सेफ्टी के लिए इसमें थर्मल फ्यूज दिया है, जो हाई वोल्टेज आने पर रूम हीटर को बंद कर देता है. वो आपको 2 साल की वारंटी के साथ मिलता है.

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles